लॉकडाउन के कारण सराफा बंद, लेकिन सस्ते हुए सोना और चांदी


Gold Rate 09 April 2020 : कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है और इस कारण सराफा बाजार भी बंद हैं। इस बीच, गुरुवार को Gold future में प्रॉफिट बुकिंग का असर देखने को मिला। यहां 0.11 फीसदी की गिरावट यानी 51 रुपए सस्ता होकर 44,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं Silver futures में 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 170 रुपए सस्ती होकर 42,969 रुपए प्रति किलो बिकी। वहीं गुरुवार को Spot gold मार्केट बंद रहे। वहीं वैश्विव बाजारों में सोना मामूली महंगा हुआ। इसके पीछे कोरोना वायरस का बढ़ते असर को कारण बताया गया है।



इससे पहले सोमवार को देर रात कॉमेक्स वायदे में सोने की कीमत अक्टूबर 2012 के बाद अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बाजार में छाई अनिश्चितता के कारण कॉमेक्स वायदे में सोना 1,732.15 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक गया था।


सोने में उतार-चढ़ाव के बड़े कारण


- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बाजार में छाई अनिश्चितता


- दुनियाभर की प्रमुख करेंसीज के मुकाबले यूएस डॉलर में मजबूती


- गोल्ड ईटीएफ में निवेश, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बढ़ी


- कई केंद्रीय बैंकों और सरकारों की ओर से जारी प्रोत्साहन पैकेज


आयात में पिछड़ा भारत


सोने के आयात के मामले में भारत मार्च में चौथे-पांचवें स्थान पर आ गया। अब तक इस मामले में भारत दूसरे स्थान पर था। भारत से ज्यादा सोने का आयात केवल चीन करता रहा है। दरअसल, भारत में सोने के दाम बढ़ने से घरेलू मांग 6 साल के निचले स्तर पर आ गई है।


 


Posted By: Arvind Dubey